मंडला(मप्र)।
श्रीनंद साहित्यिक समूह ने कबीर जयंती के अवसर पर कबीरदास पर केंद्रित स्वरचित रचनाओं की प्रस्तुति वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें निर्णायक अशोक गोयल, सुशील कुमार पाठक व रामसाय श्रीवास रहे। प्रस्तुति व सृजन श्रेष्ठता के आधार पर कमलेश कुमार प्रथम, प्रो. (डॉ.) शरद नारायण खरे द्वितीय तथा प्रणय श्रीवास्तव तृतीय विजेता रहे। प्रो. खरे के दोहों व मुक्तक को बेहद सराहा गया। आपको ‘काव्य शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया। संचालक प्रमोद कुमार सत्यधृत ने इसका संचालन किया।