कुल पृष्ठ दर्शन : 289

You are currently viewing कबीर जयंती प्रतियोगिता में प्रो. शरद नारायण खरे द्वितीय विजेता

कबीर जयंती प्रतियोगिता में प्रो. शरद नारायण खरे द्वितीय विजेता

मंडला(मप्र)।

श्रीनंद साहित्यिक समूह ने कबीर जयंती के अवसर पर कबीरदास पर केंद्रित स्वरचित रचनाओं की प्रस्तुति वाली प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें निर्णायक अशोक गोयल, सुशील कुमार पाठक व रामसाय श्रीवास रहे। प्रस्तुति व सृजन श्रेष्ठता के आधार पर कमलेश कुमार प्रथम, प्रो. (डॉ.) शरद नारायण खरे द्वितीय तथा प्रणय श्रीवास्तव तृतीय विजेता रहे। प्रो. खरे के दोहों व मुक्तक को बेहद सराहा गया। आपको ‘काव्य शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया। संचालक प्रमोद कुमार सत्यधृत ने इसका संचालन किया।

Leave a Reply