कुशीनगर (उप्र)।
एसपीएस स्कूल (पटखौली रोड) फाजिल नगर के सभागार में १७ अगस्त को मध्याह्न १२ बजे से कवि गोष्ठी और पूर्व प्रवक्ता राधा कृष्ण प्रसाद कुशवाहा की पुस्तक ‘काव्य प्रभा’ का लोकार्पण समारोह आयोजित है। इस अवसर पर सम्मान भी किया जाएगा। संस्था अग्रहार के अध्यक्ष अभिमन्यु पाण्डेय ‘मन्नू’ ने बताया कि समारोह में सभी की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।