कुल पृष्ठ दर्शन : 109

You are currently viewing काव्य पाठ महोत्सव में कवि संजय ‘सागर’ एवं रश्मि ‘लहर’ सम्मानित

काव्य पाठ महोत्सव में कवि संजय ‘सागर’ एवं रश्मि ‘लहर’ सम्मानित

लखनऊ (उप्र)।

मार्तण्ड साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के संस्थाध्यक्ष डॉ. एस. पी. रावत द्वारा अगस्त माह की मासिक गोष्ठी एवं सरस कवि सम्मेलन का आयोजन २० अगस्त को आभासी रूप से किया गया। कार्यक्रम में देश-विदेश के असंख्य कवि-कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया, साथ ही कवि संजय ‘सागर’ एवं रश्मि ‘लहर’ को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ ग़ज़लकार डॉ. जगन्नाथ भारती ‘बैरागी’ (उन्नाव), विशिष्ट अतिथि प्रो. जयनाथ सिंह (गया), अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ गीतकार कन्हैयालाल ‘भ्रमर’ (जयपुर) एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ गीतकार उमाशंकर यादव ‘निरूशंक’ (उन्नाव) रहे। कार्यक्रम में लखनऊ के जाने-माने कवि संजय ‘सागर’ व साहित्यकार रश्मि ‘लहर’ को ‘हिन्दी साहित्य सृजन सम्मान’ से सम्मानित किया गया।श्रीमती रश्मि ‘लहर’ ने ‘आज फिर मन को तुम्हारी झलकियाँ याद आ गई, थरथराती साँझ की कुछ सुर्खियाँ याद आ गई’ तथा संजय ‘सागर’ ने ‘लोहा खाने वालों’ रचना सुनाकर सभी का मन मोह लिया।