जबलपुर (मप्र)।
सुप्रसिद्ध कवि केवल कृष्ण पाठक को १३ नवम्बर को जबलपुर में चेतना की संवाहक संस्था कादम्बरी सृजन द्वारा स्व.पन्नालाल श्रीवास्तव नूर सम्मान भेंट किया गया। श्री पाठक (बिलासपुर, छग) को उनके ग़ज़ल संग्रह ‘ग़ज़ल की बात ग़ज़ल के साथ’ के लिए यह सम्मान दिया गया है। श्री पाठक को सम्मानित किए जाने पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने इन्हें परिवार की ओर से बधाई दी है। आपने बताया कि यह संग्रह नव रचनाकारों के लिए ग़ज़ल विधा का परिचय कराती अनमोल कृति है। ज्ञात हो कि श्री पाठक मंच के मंझे हुए ग़ज़लकार हैं, व आकाशवाणी-दूरदर्शन में कार्यक्रम देते हैं।