मुकेश कुमार मोदी
बीकानेर (राजस्थान)
**************************************************
बेकारी, गरीबी और महँगाई ने, ऐसे पाँव फैलाए,
तिनके समान जनता का, जीवन बिखरता जाए।
बहस करते नेता लोग, नतीजा कुछ भी न आता,
कुछ पाने की आस में गरीब, भूखा ही सो जाता।
दया रहम मर चुकी इनकी, निष्ठुर सभी बन गए,
निर्दोषों के खून से हाथ, इन नेताओं के सन गए।
भाषण देकर वो अपनी, नीयत को साफ बताते,
वादा निभाने को कहें यदि, तो साफ मुकर जाते।
झूठा विकास दिखाकर वो, करते अपनी बड़ाई,
सच्चाई जब सामने आए, तो कर लेते हैं लड़ाई।
जाने कब इन नेताओं की, बुद्धि ठिकाने आएगी,
कब तक ये निर्दोष जनता, यूँ ही पिसती जाएगी।
एक यही सन्देश मैं दूंगा, सब एकजुट हो जाओ,
आपस में तुम एक-दूजे के, सहयोगी बन जाओ।
आपस के विश्वास का, ऐसा वातावरण बनाओ,
आत्मनिर्भर होकर खुद को, पूरा सबल बनाओ।
जनशक्ति का मोल है क्या, नेताओं को बताओ,
‘मत’ नहीं देकर इनको, अच्छा सबक सिखाओ॥
परिचय – मुकेश कुमार मोदी का स्थाई निवास बीकानेर में है। १६ दिसम्बर १९७३ को संगरिया (राजस्थान)में जन्मे मुकेश मोदी को हिंदी व अंग्रेजी भाषा क़ा ज्ञान है। कला के राज्य राजस्थान के वासी श्री मोदी की पूर्ण शिक्षा स्नातक(वाणिज्य) है। आप सत्र न्यायालय में प्रस्तुतकार के पद पर कार्यरत होकर कविता लेखन से अपनी भावना अभिव्यक्त करते हैं। इनकी विशेष उपलब्धि-शब्दांचल राजस्थान की आभासी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करना है। वेबसाइट पर १०० से अधिक कविताएं प्रदर्शित होने पर सम्मान भी मिला है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-समाज में नैतिक और आध्यात्मिक जीवन मूल्यों को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना है। ब्रह्मकुमारीज से प्राप्त आध्यात्मिक शिक्षा आपकी प्रेरणा है, जबकि विशेषज्ञता-हिन्दी टंकण करना है। आपका जीवन लक्ष्य-समाज में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की जागृति लाना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-‘हिन्दी एक अतुलनीय, सुमधुर, भावपूर्ण, आध्यात्मिक, सरल और सभ्य भाषा है।’