कुल पृष्ठ दर्शन : 23

जयपुर में ‘क’ कहानी का आयोजन २१ फरवरी से

जयपुर (राजस्थान)।

इस बार ‘क’ कहानी’ का आयोजन लोक की कथाओं के देस राजस्थान के जयपुर में हो रहा है। २१ से २३ फरवरी तक इसमें सब सादर आमंत्रित हैं।

यह शाम ४ बजे से जयपुर स्थित राधाकृष्णन राज्य केंद्रीय पुस्तकालय में एवं २३ फरवरी को विद्याश्रम आडिटोरियम (दैनिक भास्कर के पास) में दोपहर २ बजे से होगा। इसके लिए मध्यप्रदेश के २० साथी भी जयपुर पहुँच रहे हैं। इनमें कहानीकार मनीष वैद्य, संतोष द्विवेदी, मनीष शर्मा, रश्मि शर्मा व कृपाली राणा आदि शामिल हैं। ‘कहानी में लोक, लोक में कहानी’ के इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में मप्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन और सुरुचि आदि सहयोगी हैं।