मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा(राजस्थान)
**************************************************************************
झंडा तिरंगा,
ऊँचा रहे हमारा
ये गीत गाएं।
ये भारत की,
आजादी का पर्व है
हम मनाएं।
मिल के गाएं,
वो वीरों की गाथाएं
जो मिट गए।
देश उनको,
आज याद करेगा
उनकी शान।
सदा-सदा ही,
गगन चाँद पर
ये लहराएं।
आओ मिल के,
देश के शहीदों की
शान बढ़ाएं।
तिरंगा आन,
भारत का मान है
ये ऊँचा रहे।
परिचय–मोहित जागेटिया का जन्म ६ अक्तूबर १९९१ में ,सिदडियास में हुआ हैl वर्तमान में आपका बसेरा गांव सिडियास (जिला भीलवाड़ा, राजस्थान) हैl यही स्थाई पता भी है। स्नातक(कला)तक शिक्षित होकर व्यवसायी का कार्यक्षेत्र है। इनकी लेखन विधा-कविता,दोहे,मुक्तक है। इनकी रचनाओं का प्रकाशन-राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में जारी है। एक प्रतियोगिता में सांत्वना सम्मान-पत्र मिला है। मोहित जागेटिया ब्लॉग पर भी लिखते हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-समाज की विसंगतियों को बताना और मिटाना है। रुचि-कविता लिखना है।