Total Views :185

You are currently viewing तेरी जय हो माँ

तेरी जय हो माँ

हेमराज ठाकुर
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
******************************************

तूने अपना नूर गंवाया,
तब जा के हमें सृजाया
पीड़ा सह कर हमें उत्पाया,
अपना दर्द सब अंदर छुपाया।
तेरी जय हो माँ।

मल-मूत्र से हमें बचाया,
अपने मुँह का हमें खिलाया
उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
तोतली जुबां को बतियाना बताया
अपना दर्द सब अंदर छुपाया।
तेरी जय हो माँ

पाला-पोसा बड़ा बनाया,
सर्दी में गर्मी दी, धूप में छाया
लकड़ी-सी सुखा दी अपनी काया,
अरमान कुचल निज हमें पढ़ाया
हमारी गलती पर भी हमें न सताया,
अपना दर्द सब अंदर छुपाया।
तेरी जय हो माँ।

हांफते-कांपते तुझे वृद्धा-आश्रम पहुंचाया,
हमने जोरू संग गुलछर्रा उड़ाया
बलिदान तेरा कभी याद न आया,
कितना कर खाती वह बूढ़ी काया ?
तुझमें तो है करूणा सिंधु समाया,
सबके बाबजूद भी कुछ न बताया
अपना दर्द सब अंदर छुपाया।
तेरी जय हो माँ।

हम ढीठ हैं, एहसान फरामोश,
हमें रहा न बचपन का होश
तूने कैसे बड़ा किया था, हमें पाल-पोष,
कोई हमें गड़ाता निगाहें था तो,
दिखाती थी तू कैसा जोश ?
जोरू की तिरेरी से ही डर गए हम,
है बड़ा ही यह अफसोस।
तू है कि अपने दर्द को,
रही है अंदर ही अंदर माँ मसोस।
तेरी जय हो माँ…॥

Leave a Reply