कुल पृष्ठ दर्शन : 569

You are currently viewing ‘पराए हुए लोग’ और ‘पिघलते रिश्ते’ लोकार्पित

‘पराए हुए लोग’ और ‘पिघलते रिश्ते’ लोकार्पित

भोपाल (मप्र)।

प्रभात साहित्य परिषद् (भोपाल) द्वारा १३ नवम्बर को हिन्दी भवन में आयोजित कार्यक्रम में सुश्री सुनीता शर्मा ‘सिद्धि’ के कविता संग्रह ‘पराए हुए लोग’ और कहानी संग्रह ‘पिघलते रिश्ते’ का लोकार्पण हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रचनाकार लक्ष्मीनारायण पयोधि (मप्र) ने शामिल होकर लोकार्पण पश्चात कार्यक्रम में युवा कवि मनीष गोस्वामी (ब्यावरा) को सरस्वती-प्रभा सम्मान से अलंकृत किया, साथ ही अपनी बात भी रखी। संचालन संस्था के सचिव रमेश नंद ने किया।

Leave a Reply