इंदौर (मप्र ) |
श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के संगोष्ठी कक्ष में आयोजित ‘पाठक संसद’ में मंगलवार की शाम को साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश से सम्मानित साहित्यकारों का हिन्दी परिवार की ओर से सम्मान किया गया। परिवार के अध्यक्ष हरेराम वाजपेई और आयोजक-मुख्य ग्रंथपाल लिली डाबर, डॉ. शशि निगम के स्नेहाशीष सहित हिंदी सेवी डॉ. जवाहर गर्ग ने सम्मान स्वरूप सभी को पुस्तक भेंट की।