Total Views :162

You are currently viewing पुस्तक ‘नींव के पत्थर’ लोकार्पित

पुस्तक ‘नींव के पत्थर’ लोकार्पित

इंदौर (मप्र)।

क्षितिज इंदौर के अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन में रचनाकार दीपक गिरकर के प्रेरक आलेख वाली पुस्तक ‘नींव के पत्थर’ का भी लोकार्पण किया गया। मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति भवन में इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि विकास दवे (निदेशक-साहित्य अकादमी, म.प्र.) और राजशेखर व्यास की अध्यक्षता में यह लोकार्पण हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार सूर्यकांत नागर, बलराम अग्रवाल (दिल्ली), सतीश राठी ‘क्षितिज’ और चरण सिंह अमी की मंचस्थ उपस्थिति रही।

Leave a Reply