कुल पृष्ठ दर्शन :

पुस्तक ‘मानव वृद्धि एवं विकास’ विमोचित

पटना (बिहार)।

काशी हिंदू विवि के साइंस फैकल्टी सेमिनार हॉल में नई सुबह इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एण्ड बिहेवियरल साइंसेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार-सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक एवं मनोवैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक ‘मानव वृद्धि एवं विकास’ का विमोचन आलोक अग्निहोत्री (अपर जिला जज, वाराणसी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी), राधा कृष्ण मिश्रा (अधीक्षक केंद्रीय कारागार वाराणसी), प्रो. राजीव बाटला व डॉ. अजय तिवारी ने किया। डॉ. तिवारी को डॉ. अजय तिवारी ने स्मृति चिन्ह, अंग-वस्त्र व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीमती सुनीता तिवारी, डॉ. ज्योत्सना सिंह व शालू यादव उपस्थित रहे।