इंदौर (मप्र)।
मध्यप्रदेश ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘भारतीय ज्ञान परम्परा और समग्र स्वास्थ्य’ पुस्तक में डॉ. मनोहर भंडारी ने स्वदेशी चिकित्सा जगत के वृहद ज्ञान को सहेजने-समेटने का प्रयास किया है। शहर में ‘धर्म और सेवा संगम’ विषय पर उद्बोधन के लिए आमंत्रित राज्यसभा सांसद, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व माता सरस्वती के वरद पुत्र डॉ. सुधांशु त्रिवेदी को इस पुस्तक को भेंट करने का सौभाग्य साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल और दीपक जैन ‘टीनू’ भी उपस्थित रहे।