Total Views :184

You are currently viewing भारत की पहचान

भारत की पहचान

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’
कानपुर(उत्तर प्रदेश)
*********************************************

मोहनदास गाँधी जयंती विशेष…..

हर कोने में विश्व के, भारत की पहचान।
सदियों में इक जन्म ले, गाँधी-सा इंसान॥

घर-घर में था गूँजता, आज़ादी का गाना।
गाँधी जैसा था मिला, भारत को वरदान॥

गाँधी का प्रतिवाद कर, करते उनको याद।
जिनके दिल में है भरा, यहाँ गोडसेवाद॥

कई लाख का सूट है, लाखों का है बूट।
खादी के किस्से बड़े, रहे मंच पर कूट॥

धर्म-कर्म में सादगी, डालो तो उस्ताद।
सचमुच में यदि कर रहे, गाँधी जी को याद॥

इस तरह भी अंध भक्त, करते गाँधी हूट।
गाँधी की प्रतिमा लगा, करते निशिदिन लूट॥

यूँ भी करते लोग कुछ, बापू को अब याद।
जगह-जगह करते फिरें, उनका ही प्रतिवाद॥

परिचय : अब्दुल हमीद इदरीसी का साहित्यिक उपनाम-हमीद कानपुरी है। आपकी जन्मतिथि-१० मई १९५७ और जन्म स्थान-कानपुर हैL वर्तमान में भी कानपुर स्थित मीरपुर(कैण्ट) में ही निवास हैL उत्तर प्रदेश राज्य के हमीद कानपुरी की शिक्षा-एम.ए. (अर्थशास्त्र) सहित बी.एस-सी.,सी.ए.आई.आई.बी.(बैंकिंग) तथा  सी.ई.बी.ए.(बीमा) हैL कार्यक्षेत्र में नौकरी(वरिष्ठ प्रबन्धक बैंक)में रहे अब्दुल इदरीसी सामाजिक क्षेत्र में समाज और बैंक अधिकारियों के संगठन में पदाधिकारी हैंL इसके अलावा एक समाचार-पत्र एवं मासिक पत्रिका(उप-सम्पादक)से भी जुड़े हुए हैंL लेखन में आपकी विधा-शायरी(ग़ज़ल,गीत,रूबाई,नअ़त) सहित  दोहा लेखन,हाइकू और निबन्ध लेखन भी हैL प्रकाशित कृतियों की बात की जाए तो-नीतिपरक दोहे व ग़ज़लें,एक टुकड़ा आज,ज़र्रा-ज़र्रा ज़िन्दगी,क्योंकि ज़िन्दा हैं हम(ग़ज़ल संग्रह) तथा मीडिया और हिंदी (लेख संग्रह) आपके नाम हैL आपको सम्मान में ज्ञानोदय साहित्य सम्मान विशेष है,जबकि उपलब्धि में सर्वश्रेष्ठ लेखक सम्मान,पीएनबी स्टाफ जर्नल(पीएनबी,दिल्ली) से सर्वश्रेष्ठ कवि सम्मान भी हैL आपके लेखन का उद्देश्य-समाज सुधार और आत्मसंतुष्टि हैL

Leave a Reply