कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing मंज़िल जरूर मिलेगी दोस्तों

मंज़िल जरूर मिलेगी दोस्तों

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

हौसला मजबूत हो तो हर
मुश्किल आसान होती है,
हार के बाद जीत होती है
मंज़िल जरूर मिलेगी दोस्तों।

जीवन की डगर कठिन है
उलझनों भरा यहाँ सफ़र है,
हर चुनौती से तू संघर्ष कर ले
मंज़िल जरूर मिलेगी दोस्तों।

बाहर बहुत अन्धकार है
तू हिम्मत और ताकत से आगे बढ़,
ऊँचाइयों की और बढ़ने में फिसलन होती है
पर मंज़िल जरूर मिलेगी दोस्तों।

हिम्मत तेरा ईश्वर है
तो तू हर मुश्किल पार कर सकता है,
फिर क्यों उदास है तू ?
आगे बढ़ मंज़िल जरूर मिलेगी
दोस्तों॥