कुल पृष्ठ दर्शन : 29

You are currently viewing मजबूर नहीं, मज़दूर हूँ मैं

मजबूर नहीं, मज़दूर हूँ मैं

डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती
बिलासपुर (छतीसगढ़)
*************************************************

मजबूर नहीं,
मज़दूर हूँ मैं
मेहनत की रोटी खाती हूँ।

दिनभर तप कर,
कस कर श्रम कर
बहुत थोड़ा कमाती हूँ मैं।

रेती, गारा, ईंट और पत्थर,
सिर पर ढोकर, जोड़-जोड़कर
घर, इमारत और महल बनाती हूँ मैं।

सुबह से शाम तक श्रम करने के बाद,
घर का चूल्हा जला पाती हूँ
दो जून खाना जुटा पाती हूँ।

बाल बच्चों को एक बेहतर जीवन,
दे सकूँ, सोचकर दिनभर मेहनत कर पाती हूँ।
इंसान हूँ औरों की तरह मैं, अपना सम्मान चाहती हूँ॥

परिचय- शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राध्यापक (अंग्रेजी) के रूप में कार्यरत डॉ. श्राबनी चक्रवर्ती वर्तमान में छतीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में निवासरत हैं। आपने प्रारंभिक शिक्षा बिलासपुर एवं माध्यमिक शिक्षा भोपाल से प्राप्त की है। भोपाल से ही स्नातक और रायपुर से स्नातकोत्तर करके गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (बिलासपुर) से पीएच-डी. की उपाधि पाई है। अंग्रेजी साहित्य में लिखने वाले भारतीय लेखकों पर डाॅ. चक्रवर्ती ने विशेष रूप से शोध पत्र लिखे व अध्ययन किया है। २०१५ से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर) में अनुसंधान पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत हैं। ४ शोधकर्ता इनके मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। करीब ३४ वर्ष से शिक्षा कार्य से जुडी डॉ. चक्रवर्ती के शोध-पत्र (अनेक विषय) एवं लेख अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय पत्रिकाओं और पुस्तकों में प्रकाशित हुए हैं। आपकी रुचि का क्षेत्र-हिंदी, अंग्रेजी और बांग्ला में कविता लेखन, पाठ, लघु कहानी लेखन, मूल उद्धरण लिखना, कहानी सुनाना है। विविध कलाओं में पारंगत डॉ. चक्रवर्ती शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कई संस्थाओं में सक्रिय सदस्य हैं तो सामाजिक गतिविधियों के लिए रोटरी इंटरनेशनल आदि में सक्रिय सदस्य हैं।