Total Views :340

You are currently viewing माँ की ममता

माँ की ममता

डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’
कोरबा(छत्तीसगढ़)
*******************************************

माँ अनमोल रिश्ता (मातृ दिवस विशेष) …

मन के गहरे अंधियारे में ज्योति सम तुम जलती हो।
त्याग, तपस्या और समर्पण की गाथाएं कहती हो॥

संतों की वाणी से अनुपम माँ की मीठी बातें हैं,
आशीषों की छाँव तले ही कटती सारी राते हैं।
जीवन का श्रृंगार तुम्हीं हो, गीतों में तुम ढलती हो,
मन के गहरे…

चोट कभी लगने ना देती जख्मों को वह सहलाये,
जब देखे आँखों में आँसू बातों में तब बहलाये।
सूने से जीवन में मेरे आशाओं को भरती हो,
मन के गहरे…

सरल हृदय इतना है तेरा पल में ही हँस देती हो,
लेकर आलिंगन में मुझको बहुत बलायें लेती हो।
मैं मुझमें अब तुझको पाती, मन में मेरे बसती हो,
मन के गहरे…

कड़ी धूप जब लगती मुझको तुम छाया बन जाती हो,
सारे रिश्तों की उलझन में तुम ही मन को भाती हो।
मन पावन इतना है तेरा गंगाजल-सी लगती हो।।
मन के गहरे अंधियारे में ज्योति सम तुम जलती हो॥

परिचय- डॉ. गायत्री शर्मा का साहित्यिक नाम ‘प्रीत’ है। २० मार्च १९६५ को इन्दौर में जन्मीं तथा वर्तमान में स्थाई रुप से छत्तीसगढ़ स्थित कोरबा जिले के विद्युत नगर में रहती हैं। आपको हिंदी भाषा का ज्ञान है। एम.ए. (अर्थशास्त्र) तक शिक्षित डॉ. शर्मा का कार्य क्षेत्र-गृहिणी का है,तो सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़ कर समाज के लिए कार्य करती हैं। कई साहित्यिक संस्थाओं में पदों पर रहते हुए आप भारतीय कला,संस्कृति व समाज के लिए काम कर रही हैं। कई समाचार पत्र-पत्रिका में इनकी अनवरत रचनाओं का अनवरत प्रकाशन हो रहा है। सम्मान-पुरस्कार में विद्या वाचस्पति सम्मान, सुलोचिनी लेखिका पुरस्कार सहित कोरबा के जिलाधीश से सम्मान प्राप्त हुआ है तो कई संस्थाओं से भी अनेक बार अखिल भारतीय सम्मान मिले हैं। इनकी विशेष उपलब्धि-राष्ट्रीय स्तर की कई साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं से सम्मान,आकाशवाणी से कविता का प्रसारण औऱ अभा मंचों पर काव्य पाठ का अवसर प्राप्त होना है। डॉ. गायत्री की लेखनी का उद्देश्य-समाज और देश को नई दिशा देना,देश के प्रति भक्ति को प्रदर्शित करना,समाज में फैली बुराइयों को दूर करना, एक स्वस्थ और सुखी समाज व देश का निर्माण करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महादेवी वर्मा को मानने वाली डॉ. शर्मा कै लिए प्रेरणापुंज-तुलसीदास जी,सूरदास जी हैं । आपकी विशेषज्ञता-गीत,ग़ज़ल,कविता है।
देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“देश प्रेम व हिंदी भाषा के प्रति हमारे दिल में सम्मान व आदर की भावना होना चाहिए। मेरा देश महान है। हमारी कविताओं में भी देश प्रेम की भावना की झलक होनी चाहिए। हिंदी के प्रति मन में अगाध श्रद्धा हो,अंग्रेजी को त्याग कर हिंदी को अपनाना चाहिए।”

Leave a Reply