देहरादून (उत्तराखंड)।
महिला काव्य मंच की मासिक गोष्ठी मंच की जिला अध्यक्ष प्रो. उषा झा रेणु के निवास पर आनंदपूर्ण पारिवारिक माहौल के मध्य २६ नवम्बर को आयोजित की गई। इसमें असीम शुक्ल, डॉ.राम विनय सिंह, शिव मोहन, जसवीर सिंह ‘हलधर’ व डॉली डबराल का विशेष सान्निध्य सभी को प्राप्त हुआ। सभी ने अच्छी रचनाओं की प्रस्तुति दी। गोष्ठी की अध्यक्षता मंच की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विद्या सिंह ने की। संचालन मणि अग्रवाल ने किया।