Total Views :153

You are currently viewing मुस्कुराते रहेंगे

मुस्कुराते रहेंगे

अनिल कसेर ‘उजाला’ 
राजनांदगांव(छत्तीसगढ़)
************************************

बिन तेरे हम मुस्कुराते रहेंगे।
चाहा है तुमको छुपाते रहेंगे।

ग़म न आये कभी जीवन में तेरे,
ख़ुदा को सदा हम मनाते रहेंगे।

करो हमसे जितनी भी नफरत सनम,
प्यार में सर सदा झुकाते रहेंगे।

जहाँ भी रहो,वहाँ खुशी से रहना,
आपका साथ हम निभाते रहेंगे।

राहों में तेरे ‘उजाला’ रहेगा,
शमा बन खुदी को जलाते रहेंगे॥

परिचय –अनिल कसेर का निवास छतीसगढ़ के जिला-राजनांदगांव में है। आपका साहित्यिक उपनाम-उजाला है। १० सितम्बर १९७३ को डोंगरगांव (राजनांदगांव)में जन्मे श्री कसेर को हिन्दी,अंग्रेजी और उर्दू भाषा आती है। शिक्षा एम.ए.(हिन्दी)तथा पीजीडीसीए है। कार्यक्षेत्र-स्वयं का व्यवसाय है। इनकी लेखन विधा-कविता,लघुकथा,गीत और ग़ज़ल है। कुछ रचनाएं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-सच्चाई को उजागर करके कठिनाइयों से लड़ना और हिम्मत देने की कोशिश है। प्रेरणापुंज-देशप्रेम व परिवार है। सबके लिए संदेश-जो भी लिखें,सच्चाई लिखें। श्री कसेर की विशेषज्ञता-बोलचाल की भाषा व सरल हिन्दी में लिखना है।

Leave a Reply