संदीप धीमान
चमोली (उत्तराखंड)
**********************************
भीगा-भीगा ये मौसम
मैं बालम सीधा-सा,
सौंधी-सौंधी खुशबू
रुख तेरा तीखा-सा।
मचल रहे दो नयना
बाँहें खुली-खुली मेरी,
भरुं मैं इनमें कैसे
मैं बालम सीधा-सा।
महक रही तू चंदन सी
संकदन-सा प्यार मेरा,
ठहरे-ठहरे कदमों में
भर दो ना रफ्तार जरा।
पिघल जाऊं बन मोम
मेघ-सा दो ताप जरा,
ज़रा-ज़रा बूंदों-सा बरसो
बन माटी महकूं खरा-खरा।
तीखा-तीखा अंदाज तेरा
मैं बालम सीधा-सा।
भीगा-भीगा ये मौसम
ख्वाब मेरा मीठा-सा॥
परिचय- संदीप धीमान का जन्म स्थान-हरिद्वार एवं जन्म तारीख १ मार्च १९७६ है। इनका साहित्यिक नाम ‘धीमान संदीप’ है। वर्तमान में जिला-चमोली (उत्तराखंड)स्थित जोशीमठ में बसे हुए हैं,जबकि स्थाई निवास हरिद्वार में है। भाषा ज्ञान हिन्दी एवं अंग्रेजी का है। उत्तराखंड निवासी श्री धीमान ने इंटरमीडिएट एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी की शिक्षा प्राप्त की है। इनका कार्यक्षेत्र-स्वास्थ्य विभाग (उत्तराखंड)है। आप सामाजिक गतिविधि में मानव सेवा में सक्रिय हैं। लेखन विधा-कविता एवं ग़ज़ल है। आपकी रचनाएँ सांझा संग्रह सहित समाचार-पत्र में भी प्रकाशित हुई हैं। लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा व भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। देश और हिन्दी भाषा के लिए विचार-‘सनातन संस्कृति और हिन्दी भाषा अतुलनीय है,जिसके माध्यम से हम अपने भाव अच्छे से प्रकट कर सकते हैं,क्योंकि हिंदी भाषा में उच्चारण का महत्व हृदय स्पर्शी है।