कुल पृष्ठ दर्शन : 247

You are currently viewing मैं शिव हूँ

मैं शिव हूँ

राजेश पुरोहित
झालावाड़(राजस्थान)
**************************************

मैं आदिदेव अजन्मा,मैं अविकारी अविनाशी हूँ,
ॐ स्वरूप में नित रहता,मैं श्रीराम की सेवा करता हूँ।

सृष्टि के लिए मैं,सब कुछ करता हूँ मैं शिव हूँ,
मैं संहारक हूँ दुष्टों का,मैं असुरों का विनाश करता हूँ।

त्रिनेत्र जब खुलते मेरे,प्रलय ही प्रलय करता हूँ,
ज्ञान रूपी तृतीय नेत्र से,अंधकार मैं हरता हूँ।

समुद्र मंथन में निकले जहर से जब सृष्टि डरती है,
त्रिलोकों में भयंकर गरल,मैं ही पीता हूँ।

मैं नीलकण्ठ बन दुनिया के दु:ख-दर्द सह लेता हूँ,
तांडव कर सृष्टि को,पल-पल सन्देश देता हूँ।

त्रिशूल धारण करता,दैहिक दैविक भौतिक दु:ख हरता हूँ,
बाघाम्बर परिधान पहन,कैलाश पर निर्भीक रहता हूँ।

अंग भभूत लगा कर में,श्रंगार अजब का करता हूँ,
मरघट की याद दिलाता अंतिम सत्य नित कहता हूँ।

ग्रीवा में भुजंग पहनता,विषधर का संग करता हूँ,
जिसे दुनिया ठुकरा दे,मैं उसकी पीड़ा हरता हूँ।

महादेव आशुतोष शंकर बन,सारी शंकाएं दूर करता हूँ,
मैं शंकर हूँ,मैं सबका कल्याण करता हूँ॥

Leave a Reply