कुल पृष्ठ दर्शन : 865

युवा भारत

कवि योगेन्द्र पांडेय
देवरिया (उत्तरप्रदेश)
*****************************************

अंधकार दूर करने को जो चमकता है,
धरती का लाल, मार्तंड होना चाहिए
विश्व में जो भाईचारे, वाला ज्ञान दे रहा है,
देश पर अपने, घमंड होना चाहिए।

अधिकार यदि कोई, छीनता है आपका तो,
उसका विरोध भी, प्रचंड होना चाहिए।
देश के जवानों को जो, करते हैं गुमराह,
उनके लिए कठोर, दंड होना चाहिए॥