कुल पृष्ठ दर्शन : 410

You are currently viewing राष्ट्रीय संगोष्ठी:किया ३० से अधिक शोध-पत्रों का वाचन

राष्ट्रीय संगोष्ठी:किया ३० से अधिक शोध-पत्रों का वाचन

इंदौर(मप्र)।

इंदौर से ९५ वर्ष से निरंतर प्रकाशित मासिक राष्ट्रीय पत्रिका ‘वीणा’ और भारत सरकार के प्रतिष्ठान केंद्रीय हिंदी संस्थान (आगरा) के संयुक्त तत्वावधान में २ दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन श्री म.भा.हि.साहित्य समिति में हुआ। संगोष्ठी में ३० से अधिक शोध-पत्रों का वाचन किया गया, जिनका प्रकाशन भविष्य में किया जाएगा।
प्रचार मंत्री अरविंद ओझा ने बताया कि संगोष्ठी में प्रो. बीना शर्मा (निदेशक केन्द्रीय हिंदी संस्थान, आगरा) सहित बी.एल. आच्छा (चेन्नई), डॉ. सत्येन्द्र शर्मा, डॉ. सत्यप्रिय पाण्डेय, डॉ. लहरी राम मीणा ने विशेष रूप से संबोधन दिया। उद्घाटन सत्र में समिति के सभापति एवं राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. विकास दवे( निदेशक साहित्य अकादमी,भोपाल) व ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। ६ सत्रों में अनिल त्रिवेदी, डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, जवाहर कर्नावट, प्रभु त्रिवेदी, हरेराम वाजपेयी, डॉ. वंदना अग्निहोत्री, डॉ. पुष्पेंद्र दुबे और डॉ. पद्मा सिंह ने विषय विशेषज्ञ के रूप में संबोधित किया।

Leave a Reply