कुल पृष्ठ दर्शन : 230

You are currently viewing राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुति हेतु आलेख आमंत्रित

राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुति हेतु आलेख आमंत्रित

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

वैश्विक हिंदी सम्मेलन (मुंबई) द्वारा ‘जनभाषा में न्याय, सूचना, शिक्षा और रोजगार’ विषय पर २६ नवंबर शनिवार को प्रातः १० बजे से बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन सभागार (कदम बुर्जी, पटना) में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निःशुल्क आलेख प्रस्तुत करने के लिए २१ नवम्बर तक विद्वान, शोधार्थी व विद्यार्थी भेज सकते हैं।
हिंदी सम्मेलन के निदेशक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ‘आदित्य’, कार्यक्रम संयोजक-बिहार राज्य समन्वयक इंद्रदेव प्रसाद (अधिवक्ता) तथा सह-संयोजक प्रो. मंगला रानी ने बताया कि, सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के जनप्रतिनिधि, न्यायमूर्ति, अधिवक्तागण, शिक्षाविद एवं अन्य विद्वान भाग लेंगे। जो आलेख प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे किसी १ विषय पर लगभग १ हजार शब्दों का आलेख प्रस्तुत कर सकते हैं। सम्मेलन में सहभागिता-प्रस्तुति नि:शुल्क है। उक्त आलेख ई-मेल (vaishwikhindis armelan@gmail.com) पर विवरण व चित्र सहित प्रेषित किया जा सकता है।
आपने बताया कि, चयनित विद्वानों को आलेख का सार प्रस्तुत करने का अवसर एवं सम्मेलन में प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई)

Leave a Reply