कुल पृष्ठ दर्शन : 314

You are currently viewing लाजवाब रचनाओं से की हिन्दी पखवाड़े में भागीदारी

लाजवाब रचनाओं से की हिन्दी पखवाड़े में भागीदारी

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी (महाराष्ट्र ईकाई) द्वारा अंधेरी (पश्चिम) के विशाल सभागार में हिन्दी पखवाड़ा समारोह आयोजित किया गया।
इसमें अनेक रचनाकारों ने श्रेष्ठतम रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
इस आयोजन में प्रो. नंदलाल पाठक एवं डॉ. शीतला प्रसाद दुबे (दोनों पूर्व अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी), प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ (वरिष्ठ कवि व लेखक) एवं सुश्री अलका ‘शरर’ (वरिष्ठ ग़ज़लकार) की उपस्थिति रही। आयोजन कवयित्री डॉ. रौशनी किरण के अथक परिश्रम से सफल हुआ। इस अवसर पर मुम्बई और उपनगरों से आए सुप्रसिद्ध साहित्यकारों ने अपनी लाजवाब रचनाओं से अपनी भागीदारी की।

Leave a Reply