चितौड़गढ़ (राजस्थान) |
राजस्थान की वीरभूमि चितौड़ में गोपाल किरण संस्था के बैनरतले १४ मई को राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित है। इसमें मरूधर के बाल साहित्यकार मुकेश बोहरा ‘अमन’ की पुस्तक ‘प्यारे फूल’, ‘नानी का घर’ एवं ‘अमन की बात’ का लोकार्पण होगा। संस्था अध्यक्ष प्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि, आरटीडीसी होटल में समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।