कुल पृष्ठ दर्शन : 234

‘विश्व हिंदी सम्मेलन’ हेतु प्रो. सुशील कुमार शर्मा भी रवाना

नोएडा (उप्र)।

सूर्या संस्थान (नोएडा) के आजीवन सदस्य व ग्रेटर नोएडा वासी प्रो. सुशील कुमार शर्मा भी १५ से १७ फरवरी तक नाड (फिजी) में होने वाले सम्मेलन के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साहित्यिक संस्थान से चयनित प्रो. शर्मा मिजोरम केन्द्रीय विवि की ओर से ‘भारतीय संस्कृति के विकास में हिंदी की भूमिका’ पर सम्मेलन में शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।