कुल पृष्ठ दर्शन : 345

You are currently viewing वैखरी का सम्मान समारोह २५ दिसम्बर को, ‘काला सोना’ प्रथम

वैखरी का सम्मान समारोह २५ दिसम्बर को, ‘काला सोना’ प्रथम

बीकानेर (राजस्थान)।

साहित्यिक संस्थान ‘वैखरी’ द्वारा प्रथम गोवर्धन लाल चौमाल स्मृति अखिल भारतीय कहानी पुरस्कार कार्यक्रम २५ दिसम्बर को रानी बाजार (बीकानेर) स्थित होटल राजमहल में आयोजित किया जाएगा। इसमें अतिथि वक्ता सम्पादक डॉ. ब्रजरतन जोशी होंगे।
संस्था की सचिव अभियंता आशा शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस कहानी प्रतियोगिता में लगभग ८० कहानी संग्रह प्राप्त हुए। मूल्यांकन के पश्चात नोएडा, (उप्र) की कथाकार डॉ. रेनू यादव की कृति ‘काला सोना’ को प्रथम पुरस्कार के योग्य तो उत्तराखंड के शूरवीर रावत एवं झारखंड के नीरज नीर की कृतियाँ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। समारोह में अन्य ३ श्रेष्ठ कथाकारों को भी दोपहर ३ बजे इस आयोजन में पुरस्कृत किया जाएगा।

आपने बताया कि, प्रख्यात कवि, आलोचक एवं सम्पादक डॉ. इंदुशेखर तत्पुरुष की अध्यक्षता में इस समारोह में सुपरिचित आलोचक डॉ. जोशी अतिथि वक्ता होंगे।