ऑस्ट्रेलिया।
हिंदी साहित्य के वैश्विक विस्तार के लिए महत्वपूर्ण आयोजन ४ मई को आयोजित होने जा रहा है। त्रिपुरा विवि (त्रिपुरा) के साहित्य संकाय द्वारा न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन, अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन, आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, सृजन ऑस्ट्रेलिया, सृजन मॉरीशस, सृजन मलेशिया तथा मधुराक्षर पत्रिकाओं एवं संस्थाओं के सहयोग से यह अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन होगा। मुख्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार मिश्र (त्रिपुरा केंद्रीय विवि के साहित्य संकाय के अधिष्ठाता) रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक एवं निवेदक पूनम चतुर्वेदी शुक्ला (संस्थापक-निदेशक, न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन) ने बताया कि सम्मेलन स्थल हाइब्रिड रूप में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित जल निगम कार्यालय निर्धारित है। प्रतिभागी साहित्यकारों एवं दर्शकों के लिए गूगल मीट कड़ी (https:// meet.google.com /jqo-xf zv-wqc) से शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर १२ बजे से होगी। आपके अनुसार सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. आशा शुक्ला करेंगी। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सदानंद काशीनाथ भोसले पुणे विवि) तथा प्रो. हरीश अरोड़ा (दिल्ली विवि) रहेंगे। सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों से सुप्रसिद्ध रचनाकार पाठ करेंगे।