दिल्ली।
कवि एवं पूर्व स्पेशल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ओम सपरा के काव्य संग्रह ‘जमीन सूखी क्यों है’ का विमोचन १४ अगस्त को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (लोदी रोड) नई के कॉन्फ्रेंस हाल में पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी.बी. गुप्ता और दिल्ली सरकार के विधायक राज कुमार भाटिया ने किया। इस मौके पर श्री सपरा ने कविता ‘समाज और बेटी’ का सरस पाठ किया।
आयोजन में सिरायकी साहित्य संगम के प्रेसिडेंट डॉ. जेसी बत्रा, ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ.एस.एस. अवस्थी, जैन मुनि डॉ. मुनि अभिजीत कुमार और मुनि जागृत कुमार का भी सान्निध्य और आशीर्वाद मिला। श्री सपरा ने पुस्तक की संक्षिप्त जानकारी दी। प्रो. डॉ. रूपा सिंह, डॉ. राणा प्रताप सिंह गनौरी, भाषी मुल्तानी व प्रतिभा सपरा आदि उपस्थित रहे।