Total Views :226

You are currently viewing संग्रह ‘लोहड़ी कुण्डलिया’ लोकार्पित

संग्रह ‘लोहड़ी कुण्डलिया’ लोकार्पित

डॉल्टनगंज (झारखंड)।

उमेश कुमार पाठक ‘रेणु’ के ३०६ कुण्डलियों के संग्रह ‘लोहड़ी कुण्डलिया’ का लोकार्पण गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल जमुने (पलामू) के प्रशाल में गुरुदेव प्रो. सुभाषचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक (पलामू) चन्दन कुमार सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि गुरुदेव प्रो. कमलाकांत मिश्र, हरिवंश प्रभात, डाॅ. रमेश चंचल, अरविंद सिन्हा एवं माता जी सहित झारखण्ड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष इन्दरसिंह नामधारी द्वारा आशीष दिया गया। आपने सभी के प्रति बहुत-बहुत आत्मिक आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply