कुल पृष्ठ दर्शन : 301

You are currently viewing सम्पादक डॉ. अमिता दुबे ‘सर्वभाषा साहित्य सृजन सम्मान-२०२३’ से सम्मानित

सम्पादक डॉ. अमिता दुबे ‘सर्वभाषा साहित्य सृजन सम्मान-२०२३’ से सम्मानित

नई दिल्ली।

सुपरिचित कवयित्री-कथाकार-आलोचक डॉ. अमिता दुबे को सर्वभाषा ट्रस्ट की ओर से सर्वभाषा साहित्य सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की ओर से प्रो. रामदरश मिश्र ने अपने आवास पर आयोजित समारोह में डॉ. दुबे को सम्मान स्वरूप शॉल से विभूषित कर प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। इस अवसर पर हिंदी के समालोचक कवि डॉ. ओम निश्चल, सुपरिचित लेखिका एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. स्मिता मिश्र, ट्रस्ट के संयोजक केशव मोहन पांडेय आदि उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि, हिंदी साहित्य में गत साढ़े ३ दशक से रचना रत डॉ. दुबे ने साहित्य की विविध विधाओं में सृजन किया है।