कुल पृष्ठ दर्शन : 584

You are currently viewing सम्मान हेतु वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार मुकेश तिवारी चयनित

सम्मान हेतु वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार मुकेश तिवारी चयनित

प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)।

विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज (उप्र) द्वारा अखिल भारतीय सम्मानों की घोषणा की गई है। वर्ष-२०२२ में ‘पत्रकार श्री’ सम्मान के लिए संस्थान ने इंदौर (मप्र) से वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार मुकेश तिवारी का चयन किया है। इन सहित सम्मानित होने जा रहे साहित्य, पत्रकारिता, शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों के अन्य सशक्त हस्ताक्षरों को अहमदनगर (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य अधिवेशन (१८वां साहित्य मेला) में २४ सितंबर २०२२ को संस्थान द्वारा यह सम्मान दिए जाएंगे।

Leave a Reply