आरा (बिहार)।
साहित्यकार डॉ. जनार्दन मिश्र को काठमांडू में साहित्य समाज नेपाल के तत्वावधान में सम्मानित किया गया। संदर्भित प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय संस्थान की अध्यक्ष डॉ. मंजूश्री प्रधान एवं त्रिभुवन विवि (काठमांडू) के वरिष्ठ हिंदी और संस्कृत विद्वान प्रो. डॉ. पूनम झा ने डॉ. मिश्र के कृतित्व और व्यक्तित्व पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए विशिष्ट सम्मान-पत्र, अंगवस्त्र और नेपाली शुभ सूचक सिर के पाग से मंगलाचरण की करतल ध्वनि से इनको सम्मानित किया। आपको वरिष्ठ कवि जगदीश नलिन, ओमप्रकाश मिश्र, प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीधर शर्मा और आलोचक डॉ. रवींद्र नाथ राय ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।