पाटलिपुत्र (बिहार)।
कवि-आलोचक डॉ. सीताराम दीन द्वारा लिखित ‘साहित्यालोचन:सिद्धांत और अध्ययन’ का लोकार्पण हिंदी विभाग (पाटलिपुत्र विवि) एवं डॉ. सीताराम दीन-डॉ. उषारानी सिंह स्मृति न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। यह महत्वपूर्ण पुस्तक बहुत ही छात्रोपयोगी है।
न्यास की ओर से सोमवार को यह आयोजन कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में साहित्यकार युगल की पुण्यतिथि पर व्याख्यान सह श्रद्धांजलि सभा के रूप में हुआ। इस अवसर पर विद्वानों ने इसकी समीक्षा प्रस्तुत की, साथ ही डॉ. उषारानी सिंह के साहित्यिक योगदान और व्यक्तित्व पर भी विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद राय ने की। आपने कहा कि आने वाली पीढ़ियाँ इस आयोजन से प्रेरणा पाती रहेंगी। मुख्य अतिथि पटना विवि के पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह, पूर्व विधान पार्षद प्रो. किरण घई, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. मंगला रानी रहे। इस मौके पर प्रो. मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. मनीषा शंखधार आदि मौजूद रहे।