उमरानाला (छिंदवाड़ा)।
मप्र की ख्याति प्राप्त कवयित्री सुश्री अंजुमन मंसूरी ‘आरज़ू’ के ग़ज़ल संग्रह ‘रौशनी के हमसफ़र’ एवं ‘अनवर से गुफ़्तगू’ का विमोचन कला साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित समर्थ दृष्टिबाधित मित्र मंडल संस्था के तत्वाधान में ४ जून को शाम ८ बजे से श्री राम मंदिर प्रांगण (छोटी बाज़ा) छिंदवाड़ा में होगा। संयोजक कमलेश साहू ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय सूर कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लब्ध प्रतिष्ठित सूर कवि आमंत्रित हैं। आपने आयोजन में नगर की विभिन्न साहित्यिक-सामाजिक संस्थाओं और साहित्य अनुरागियों से उपस्थिति का आग्रह किया है।