कुल पृष्ठ दर्शन : 16

हिन्दी सम्मेलन में होगा ‘मन के उदगार’ का विमोचन

जबलपुर (मप्र)।

प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा दिल्ली में आयोजित हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा (१३-१४ सितम्बर) में डॉ. लाल सिंह किरार (मप्र) की कृति ‘मन के उदगार’ का भी विमोचन होगा। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन में अनेक कवि-कवयित्रियों व पत्रकारों को भी ‘प्रेरणा राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान-२०२५’ से सम्मानित किया जाएगा।