कुल पृष्ठ दर्शन : 194

hindi-bhashaa

१२ कहानीकार ‘कथा साहित्य विभूषण सम्मान-२०२३’ से सम्मानित

प्रयागराज (उप्र)।

संस्था तारिका विचार मंच (प्रयागराज) द्वारा कुल १२ कहानीकारों को कथा साहित्य विभूषण सम्मान-२०२३ भेंट किया गया है। मंच के संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि इस सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। इसमें सें तुलसी देवी तिवारी, सतीश बब्बा, कुशलेंद्र श्रीवास्तव, राकेश माहेश्वरी, सविता मिश्रा,

डॉ. शील कौशिक, नीरजा हेमेंद्र, आभा सिंह आदि को यह दिया गया है। आपने बताया कि, सभी को सम्मान भेज दिए गए हैं।