प्रयागराज (उप्र)।
न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउं. एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा मनाए जा रहे ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता वर्ष-२०२५-२६’ के अंतर्गत बहुआयामी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी २२-२३ जून को प्रयागराज में आयोजित होगी। ‘प्रयागराज की हिंदी पत्रकारिता:प्रवृत्तियाँ, चुनौतियाँ और संभावनाएँ’ विषय पर यह हाइब्रिड मोड में रखी गई है।
फाउंडेशन की निदेशक और मुख्य संयोजक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज (इलाहाबाद विवि) में यह आयोजन हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रयागराज की ऐतिहासिक भूमिका और भविष्य की दिशा को रेखांकित करेगा, जिसमें देश-विदेश के विवि, पत्र-पत्रिकाओं, शोध संस्थानों और मीडिया संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। संगोष्ठी की अंतरराष्ट्रीय आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं संरक्षक डॉ. शैलेश शुक्ला हैं। सुबह १० बजे से इस संगोष्ठी में प्रो. असीम कुमार मुखर्जी, प्रो. आशिमा घोष, प्रो. कुमार वीरेन्द्र सिंह, डॉ. रविनंदन सिंह और डॉ. धनंजय चोपड़ा आदि प्रमुखता से भाग लेंगे। पंजीकरण और ऑनलाइन सहभाग हेतु कड़ी से (https://tinyurl.com/IHJ M2025DetailsLinksQRCodes) जुड़ा जा सकता है।