Total Views :149

You are currently viewing ३ पुस्तकें मेले में लोकार्पित

३ पुस्तकें मेले में लोकार्पित

दिल्ली।

विश्व पुस्तक मेले में डॉ. रंजना गुप्ता (लखनऊ) की ३ किताबों का लोकार्पण किया गया। ‘आँखों में यूरोप’ योरोप के यात्रा वृतान्त का भाग (१) है। नवगीत की पुस्तक ‘संपाती के पंख हमारे’ व छंद मुक्त की पुस्तक ‘कैनवास’ का भी लोकार्पण प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.संजय पंकज (मुज़फ़्फ़रपुर), रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) से मित्र डॉ. पूनम अरोरा, लखनऊ के वरिष्ठ ग़ज़लकार राजेंद्र वर्मा, गुड़गाँव से वरिष्ठ नवगीतकार कृष्ण भारतीय, मिर्ज़ापुर से नवगीतकार शुभम श्रीवास्तव, प्रकाशक और कविता कोश के उपनिदेशक राहुल शिवाय व प्रकाशक शारदा सुमन की उपस्थिति में हुआ।

Leave a Reply