सोलन (हिमाचल प्रदेश)।
पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग (मेघालय) द्वारा भूटान देश की राजधानी थिम्पू में लेखक मिलन शिविर आयोजित किया गया। इसमें हिंदी भाषा के लिए समर्पित
साहित्यकार डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’ को सृजन हेतु अंतर्राष्ट्रीय मानस-हिंदी सेवा सम्मान २०२४ से सम्मानित किया गया।
शिविर के संयोजक डॉ. अकेला भाई ने डॉ. मोहन के हिंदी साहित्य में योगदान के लिए प्रशंसा की। इसमें अन्य देशों के साथ-साथ भारत के साहित्यकारों ने भी भाग लिया। बता दें कि, डॉ. मोहन को कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्धारा सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. मोहन के २ व्यंग्य संग्रह (उजाले की ओर, नेता एक रूप अनेक) प्रकाशित हो चुके हैं, जबकि तीसरा प्रकाशित होने वाला है। आपकी रचनाएँ प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं। यह सम्मान मिलने पर शुभचिंतकों एवं साहित्यकार मित्रों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आपको बधाई दी है।