कुल पृष्ठ दर्शन : 10

अकादमी ने दिया संजीव आहिरे को राष्ट्रीय सम्मान

नासिक (महाराष्ट्र)।

राजश्री साहित्य अकादमी द्वारा इस वर्ष भी १५ अगस्त के राष्ट्रीय अवसर पर देश के चुनिंदा साहित्यकारों को उनकी रचनाधर्मिता हेतु सम्मानित किया गया। इस कड़ी में लेखक संजीव आहिरे (नासिक) को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। आपने सम्मान हेतु अकादमी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।