फिरोजाबाद (उप्र)।
प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट एवं हिंदी शोधार्थी संघ द्वारा श्रीमती निशा रानी गुप्ता स्मृति अखिल भारतीय कहानी लेखन प्रतियोगिता-२०२५ हेतु कहानीकारों (४० वर्ष से कम आयु) की कहानियाँ आमंत्रित हैं। अंतिम अवसर ३० जून है।
प्रतियोगिता प्रभारी पूरन चंद गुप्ता (९९९७१८१९६७) से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रथम पुरस्कार ११ हजार ₹, द्वितीय २५०० ₹ एवं तृतीय २१०० ₹ है। कहानी नैतिक मूल्यों के संरक्षण, मानवीय संवेदनाओं व राष्ट्रीय भावना से संपन्न तथा समाज को मार्गदर्शन प्रदान करने वाली होनी चाहिए, जो डाक द्वारा पठनीय हस्तलिपि में ३ प्रतियों में भेजनी है। परिणामों की घोषणा ३० सितंबर ट्रस्ट द्वारा दिए जाने वाले राष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मानों की घोषणा के साथ ही की जाएगी।