कुल पृष्ठ दर्शन : 346

You are currently viewing आओ कुछ काम करें

आओ कुछ काम करें

राजू महतो ‘राजूराज झारखण्डी’
धनबाद (झारखण्ड) 
******************************************

आओ आज कुछ काम करें,
काम से पहले लक्ष्य तमाम करें
तमाम लक्ष्यों को ध्यान रखकर,
ध्यान से उस पर हम काम करें।

यहाँ रास्ते हैं अनगिनत,
अनगिनत है यहाँ लक्ष्य
सही लक्ष्य को पहचान कर,
रास्ते का अनुसंधान करें।

आओ आज कुछ काम करें,
काम के लिए कुछ ध्यान करें
ध्यान उनका जो काम कर गए,
काम करके जो दुनिया से तर गए।

न देखें कोई इधर-उधर,
लक्ष्य का अनुसंधान करें।
आओ आज कुछ काम करें,
काम करें, आओ कुछ काम करें॥

परिचय– साहित्यिक नाम `राजूराज झारखण्डी` से पहचाने जाने वाले राजू महतो का निवास झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद स्थित गाँव- लोहापिटटी में हैL जन्मतारीख १० मई १९७६ और जन्म स्थान धनबाद हैL भाषा ज्ञान-हिन्दी का रखने वाले श्री महतो ने स्नातक सहित एलीमेंट्री एजुकेशन(डिप्लोमा)की शिक्षा प्राप्त की हैL साहित्य अलंकार की उपाधि भी हासिल हैL आपका कार्यक्षेत्र-नौकरी(विद्यालय में शिक्षक) हैL सामाजिक गतिविधि में आप सामान्य जनकल्याण के कार्य करते हैंL लेखन विधा-कविता एवं लेख हैL इनकी लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ देशभक्ति भावना को विकसित करना हैL पसंदीदा हिन्दी लेखक-प्रेमचन्द जी हैंL विशेषज्ञता-पढ़ाना एवं कविता लिखना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“हिंदी हमारे देश का एक अभिन्न अंग है। यह राष्ट्रभाषा के साथ-साथ हमारे देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसका विकास हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए अति आवश्यक है।