डॉ.शैलेश शुक्ला
बेल्लारी (कर्नाटक)
****************************************
ऑल इंडिया रेडियो नामकरण वर्षगाँठ (८जून) विशेष…
भारत में रेडियो प्रसारण की शुरूआत एक ऐतिहासिक घटना के रूप में दर्ज है, जिसने संचार के आधुनिक युग का उद्घाटन किया। १९२३ में बॉम्बे रेडियो क्लब द्वारा की गई यह पहल उस समय की तकनीकी सीमाओं के भीतर एक क्रांतिकारी कदम था। यह प्रसारण सीमित दूरी तक ही संभव था और मुख्यतः शौकिया रेडियो प्रेमियों के प्रयास से संभव हो पाया था। यह वह समय था, जब रेडियो केवल एक विलासिता की वस्तु समझा जाता था, लेकिन जल्द ही यह भारत की जनमानस से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम बन गया।
२३ जुलाई १९२७ को ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ (आईबीसी) की स्थापना भारत में रेडियो के औपचारिक व्यावसायिक उपयोग की शुरूआत थी। मुम्बई और कोलकाता में स्थापित रेडियो स्टेशन समाचार, संगीत, नाटक और शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण करते थे। यद्यपि, यह कम्पनी १९३० में वित्तीय संकटों के चलते बंद हो गई, परंतु इसने भारत में रेडियो की लोकप्रियता और संभावनाओं को सिद्ध कर दिया था। इसी संदर्भ में ब्रिटिश सरकार ने ‘इंडियन स्टेट ब्रॉडकास्टिंग सर्विस’ (आईएसबीएस) की स्थापना की, जो आगे चलकर ८ जून १९३६ को ‘ऑल इंडिया रेडियो’ (एअर) बना। लायनल फील्डन को भारत का पहला कंट्रोलर ऑफ ब्रॉडकास्टिंग नियुक्त किया गया, जिनकी दूरदर्शिता और प्रशासनिक क्षमता ने एअर को एक सुदृढ़ संगठन के रूप में स्थापित किया।
‘आकाशवाणी’ शब्द की उत्पत्ति भारतीय संस्कृति और पौराणिक धारणाओं में गहराई से निहित है। संस्कृत में ‘आकाशवाणी’ का शाब्दिक अर्थ है-‘आकाश से आने वाली वाणी’ या ‘ईश्वरीय संदेश।’ रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों में ‘आकाशवाणी’ के माध्यम से दिव्य घोषणाएं होती हैं, जिन्हें सभी पात्र सुन सकते हैं। जब रेडियो के माध्यम से जनता तक ध्वनि संदेश बिना किसी दृश्य के प्रसारित होने लगे, तो यह नाम स्वाभाविक रूप से उपयुक्त प्रतीत हुआ। यह शब्द न केवल तकनीकी व्याख्या में फिट बैठा, बल्कि भारतीय जनमानस के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित किया।
१९३५ में मैसूर विवि के प्रो. एम. वी. गोपालस्वामी ने निजी निवास ‘विट्ठल विहार’ में रेडियो स्टेशन की स्थापना की, जिसे ‘आकाशवाणी’ नाम दिया। यह भारत में निजी स्तर पर रेडियो प्रसारण की एक ऐतिहासिक पहल थी, जिसने न केवल शैक्षणिक और सांस्कृतिक उद्देश्यों की पूर्ति की, बल्कि ‘आकाशवाणी’ शब्द को रेडियो प्रसारण की पहचान बना दिया। इस प्रयास ने दक्षिण भारत में रेडियो के प्रसार को बल दिया और सरकार को व्यापक स्तर पर रेडियो सेवा की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया।
१९३९ में कोलकाता में शॉर्टवेव सेवा की शुरूआत के अवसर पर रवींद्रनाथ ठाकुर ने विशेष कविता की रचना की, जिसमें ‘आकाशवाणी’ शब्द का प्रयोग किया गया। उन्होंने रेडियो को ‘ईश्वरीय ध्वनि’ बताया, जो पूरे राष्ट्र में समान रूप से गूंजती है। उनका यह काव्य-संदेश केवल एक साहित्यिक रचना नहीं था, बल्कि उस समय के सांस्कृतिक और तकनीकी मिलन का प्रतीक बन गया। इस प्रयोग के बाद ‘आकाशवाणी’ शब्द को रेडियो के लिए देशभर में लोकप्रियता मिलने लगी और इसे एक प्रतिष्ठित पहचान मिली।
१९५६ में पंडित नरेंद्र शर्मा (महान कवि और गीतकार) ने एअर के लिए ‘आकाशवाणी’ नाम का सुझाव दिया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस सुझाव को मान्यता देते हुए ‘आकाशवाणी’ को एअर का आधिकारिक हिंदी नाम घोषित किया। यह निर्णय न केवल भाषाई दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि रेडियो को एक भारतीय पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम था। इसके साथ ही रेडियो एक विदेशी अवधारणा से निकलकर भारतीय सांस्कृतिक अभिव्यक्ति बन गया।
१९५७ में एअर ने ‘विविध भारती’ सेवा का शुभारंभ किया, जिसने रेडियो प्रसारण को आम जनमानस के और निकट ला दिया। फिल्मों के लोकप्रिय गीत, नाट्य कार्यक्रम, हास्य, भक्ति और ज्ञानवर्धक वार्ताओं ने ‘विविध भारती’ को विशेष बना दिया। उद्घाटन अवसर पर प्रसारित गीत ‘नाच रे मयूरा’ और उद्घोषणा ‘यह आकाशवाणी का पंचरंगी कार्यक्रम है’ ने श्रोताओं में गहरी छाप छोड़ी। विविध भारती ने रेडियो को मनोरंजन का सबसे सुलभ और जनप्रिय माध्यम बना दिया और भारत के कोने-कोने तक अपनी पहुँच बनाई।
१९९० में ‘प्रसार भारती अधिनियम’ पारित हुआ, जिसने ‘आकाशवाणी’ और ‘दूरदर्शन’ को स्वायत्त सार्वजनिक प्रसारण संस्था के रूप में मान्यता दी। यह स्वतंत्रता प्रसारण की गुणवत्ता, सामग्री के चयन और भाषाई विविधता में स्पष्ट रूप से दिखाई दी। आकाशवाणी ने क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों और सांस्कृतिक मूल्यों को उजागर करने का कार्य शुरू किया।
मई २०२३ में केंद्र सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर निर्देश दिया गया कि ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के स्थान पर केवल ‘आकाशवाणी’ शब्द का प्रयोग किया जाए। यह निर्णय ‘प्रसार भारती अधिनियम’ के अनुरूप था और इससे ‘आकाशवाणी’ को उसकी मूल भारतीय पहचान पुनः प्राप्त हुई। यह नामकरण केवल भाषाई परिवर्तन नहीं था, बल्कि यह भारत के सांस्कृतिक आत्मसम्मान और तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन गया। यह बदलाव रेडियो को और अधिक स्वदेशी और जनोन्मुखी बना सका।
वर्तमान में ‘आकाशवाणी’ ४७० से अधिक प्रसारण केंद्रों के माध्यम से भारत के कोने-कोने में सुना जा रहा है। यह २३ भाषाओं और १७९ बोलियों में कार्यक्रम प्रसारित करता है, जिससे यह भारत के विविधतापूर्ण समाज को एकसूत्र में बांधने का कार्य करता है। इसका बाह्य सेवा प्रभाग २७ भाषाओं में प्रसारण करता है, जिसमें १६ विदेशी और ११ भारतीय भाषाएं शामिल हैं। यह सेवा न केवल प्रवासी भारतीयों को भारत से जोड़े रखती है, बल्कि भारत की संस्कृति और विचारधारा को वैश्विक मंच पर भी प्रस्तुत करती है।
‘आकाशवाणी’ के कार्यक्रमों ने समय-समय पर देश की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक चेतना को दिशा दी है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इसके समाचार बुलेटिन और विशेष कार्यक्रमों ने लोगों को प्रेरित किया। आपातकाल जैसे संवेदनशील समय में भी रेडियो ने अपनी भूमिका निभाई। ग्रामीण भारत के लिए प्रसारित कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा आधारित कार्यक्रमों ने समाज में परिवर्तन की नींव रखी। ‘युववाणी’, ‘नारी जगत’, ‘देशकाल’, ‘संगीत सभा’ जैसे कार्यक्रम आज भी जनचेतना और राष्ट्रीय एकता के वाहक हैं।
आकाशवाणी ने न केवल सूचना और मनोरंजन के क्षेत्र में अपना स्थान बनाया, बल्कि यह भारत के इतिहास और समाज का जीवंत दस्तावेज बन गया है। भारत की आज़ादी, पंचवर्षीय योजनाएं, चुनावों, युद्धों, प्राकृतिक आपदाओं और विज्ञान उपलब्धियों से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक-हर युग, हर बदलाव की आवाज आकाशवाणी बनकर देशवासियों तक पहुँची है। यह केवल माध्यम नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और वैचारिक जुड़ाव है, जिसे भारतीय जनमानस ने अपनाया है।
अंततः, ‘आकाशवाणी’ भारत के संचार इतिहास की एक गौरवशाली गाथा है, जो समय के साथ और भी अधिक प्रासंगिक होती जा रही है। डिजिटल युग में भी जब पॉडकास्ट, वेब रेडियो और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जैसे विकल्प मौजूद हैं, ‘आकाशवाणी’ अपनी विश्वसनीयता, सांस्कृतिक गहराई और जनविश्वास के कारण आज भी जीवंत और प्रभावशाली बनी हुई है। यह संस्था आने वाले समय में भी देश की आवाज़ बने रहने का सामर्थ्य रखती है और भारत की विविधता, एकता और चेतना को अपनी आवाज़ में समेटे हुए आगे बढ़ती रहेगी।