कुल पृष्ठ दर्शन : 168

You are currently viewing आल्हा छंद शतकवीर सम्मान से ५१ रचनाकार सम्मानित

आल्हा छंद शतकवीर सम्मान से ५१ रचनाकार सम्मानित

सरगुजा (छग)।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के शुभ दिवस पर आल्हा छंद शतकवीर सम्मान समारोह उल्लास के साथ हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक ‘विज्ञात’ द्वारा किया गया।
आयोजन में संस्थापक(कलम की सुगंध)श्री कौशिक,महासचिव अर्णव कलश एसोसिएशन डाॅ. अनिता भारद्वाज अर्णव,मंच संचालिका अनिता मंदिलवार ‘सपना’,अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ‘विज्ञ’, मुख्य अतिथि और मीडिया प्रभारी नीतू ठाकुर सहित विशिष्ट अतिथि इन्द्राणी साहू,अर्चना पाठक
की उपस्थिति रही। विज्ञात ने अपने संबोधन में सबको बधाई देते हुए कहा कि,ऐसे आयोजन सृजनकारों को सृजन के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं।
छंदशाला की मुख्य संचालिका ने जानकारी दी कि मंच पर ५१ शतकवीर सम्मान कुसुम कोठारी प्रज्ञा ,परमजीत सिंह कोविद,डॉ. एन.के. सेठी,गुलशन कुमार साहसी,डॉ. ओमकार साहू,आरती श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार ठाकुर,धनेश्वरी देवांगन धरा,गीता विश्वकर्मा नेह,अनिता मंदिलवार,केवरा यदु मीरा, लीना पटेल,अजय पटनायक एवं मनोज पुरोहित आदि को दिए गए। ३ श्रेष्ठ समीक्षक सम्मान सरस्वती,वीणापाणि और हंसवाहिनी समीक्षक समूह के प्रमुख समीक्षक बाबूलाल शर्मा बौहरा के साथ ही इंद्राणी साहू और अर्चना पाठक को दिए गए,जबकि २५ सह-समीक्षक सम्मान अनिता मंदिलवार,श्रेष्ठ प्रचारक सम्मान नीतू ठाकुर एवं राधा तिवारी राधे गोपाल को दिया गया।

Leave a Reply