कुल पृष्ठ दर्शन : 165

उप-राष्ट्रपति को डॉ.सिन्हा रचित २ पुस्तकें भेंट

दिल्ली(भारत)l

न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी में प्रबंधक (हिंदी विभाग प्रमुख) के पद पर कार्यरत डॉ.अमरीश सिन्हा ने अपनी लिखी २ पुस्तकें उप-राष्ट्रपति को भेंट कीं। ये पुस्तकें बीमा सुरक्षा और सामाजिक सरोकार तथा सूचना प्रौद्योगिकी, सोशल मीडिया और डिजिटल इंडिया हैं। बीमा सुरक्षा पुस्तक में आम भारतीय से जुड़ी विभिन्न बीमा योजनाओं की समीक्षा है। इस पुस्तक के लिए भारत सरकार ने लेखक को राजभाषा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है। दूसरी पुस्तक में सोशल मीडिया एवं डिजिटल इंडिया के विविध पहलुओं पर विमर्श किया गया है। सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक बिंदुओं की चर्चा की गयी है,व भारत के विकास में डिजिटल होने की बातें समाहित की हैं। यह पुस्तक राजभाषा कार्यान्वयन से जुड़े कार्मिकों के अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी बताई गयी है। उन्होंने उप राष्ट्रपति से राजभाषा कार्यान्वयन के सम्बंध में चर्चा भी की।
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुंबई)

Leave a Reply