कुल पृष्ठ दर्शन : 459

You are currently viewing एक थी श्रद्धा…

एक थी श्रद्धा…

दुर्गेश कुमार मेघवाल ‘डी.कुमार ‘अजस्र’
बूंदी (राजस्थान)
**************************************************

श्रद्धा हत्याकांड…

एक थी श्रद्धा,
माता-पिता दुलारी-
गई भटक।

रिश्ता भी धोखा,
दिल टूटा श्रद्धा का-
केवल पीड़ा।

ना वो आजादी,
माँ-बाप बिन शादी-
गत श्रद्धा की।

ना प्रेम पला,
ना रहा ‘लिव-इन’-
जग-हँसाई।

न रहा प्यार,
केवल व्यभिचार-
श्रद्धा व ताब।

दुर्गत श्रद्धा,
अनसुनी, ना होनी-
दुष्परिणाम।

खून के धब्बे,
पॉलिथीन थैलियाँ-
पैंतीस टूक।

डीप-फ्रीज़र,
हाथ-पाँव व सिर-
मांगते न्याय।

दोस्त हैरान,
दुनिया परेशान-
ये कैसा प्यार ?

माँ-पिता चिंता,
मीडिया हाहाकार-
दिल डरा-सा।

होनी करनी,
अनहोनी हो गई-
घोर अन्याय।

कानून-न्याय,
जज,वकील,कोर्ट-
जघन्य मौत।

हो फ़ास्ट कोर्ट,
या चाहो सी.बी.आई.-
ना सोची सजा।

श्रद्धा-सी गत,
अनादर प्रेम का-
हो ना भविष्य।

विधि-विधान,
कानून-मजबूत-
नारी-सुरक्षा।

आँखों सपने,
ना भविष्य डराए-
आशा ‘अजस्र’॥

परिचय-हिन्दी-साहित्य के क्षेत्र में डी. कुमार ‘अजस्र’ के नाम से पहचाने जाने वाले दुर्गेश कुमार मेघवाल की जन्म तारीख १७ मई १९७७ तथा स्थान बूंदी (राजस्थान) है। आप सम्प्रति से राज. उच्च माध्य. विद्यालय (गुढ़ा नाथावतान, बून्दी) में हिंदी प्राध्यापक (व्याख्याता) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। छोटी काशी के रूप में विश्वविख्यात बूंदी शहर में आवासित श्री मेघवाल स्नातक और स्नातकोत्तर तक शिक्षा लेने के बाद इसी को कार्यक्षेत्र बनाते हुए सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र विविध रुप में जागरूकता फैला रहे हैं। इनकी लेखन विधा-काव्य और आलेख है, और इसके ज़रिए ही सामाजिक संचार माध्यम पर सक्रिय हैं। आपकी लेखनी को हिन्दी साहित्य साधना के निमित्त बाबू बालमुकुंद गुप्त हिंदी साहित्य सेवा सम्मान-२०१७, भाषा सारथी सम्मान-२०१८ सहित दिल्ली साहित्य रत्न सम्मान-२०१९, साहित्य रत्न अलंकरण-२०१९ और साधक सम्मान-२०२० आदि सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। हिंदीभाषा डॉटकॉम के साथ ही कई साहित्यिक मंचों द्वारा आयोजित स्पर्धाओं में भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार पा चुके हैं। ‘देश की आभा’ एकल काव्य संग्रह के साथ ही २० से अधिक सांझा काव्य संग्रहों में आपकी रचनाएँ सम्मिलित हैं। प्रादेशिक-स्तर के अनेक पत्र-पत्रिकाओं में भी रचनाएं स्थान पा चुकी हैं। आपके लेखन का उद्देश्य-हिन्दी साहित्य एवं नागरी लिपि की सेवा, मन की सन्तुष्टि, यश प्राप्ति और हो सके तो अर्थ की प्राप्ति भी है।

Leave a Reply