कुल पृष्ठ दर्शन : 336

कब तक सहेगी धरती अत्याचार ?

नमिता घोष
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
****************************************

हो हरित वसुन्धरा…..

हरियाली पर मत करो इतना अत्याचार-
दोस्त यही है आपके जीवन का आधार,
आरी मत पैनी करो है जंगल की-
जीवन भर दूंगा तुम्हें मैं ढेरों उपहार।

बदल रहे हैं रात-दिन मौसम के दस्तूर-
धरती-आकाश पर रहम खाओ हुजूर,
मानव तू तो कर रहा है नए-नए विस्फोट-
घायल धरती और गगन खाकर निशिदिन चोट।

सूखा बाढ़ अकाल से नित्य कर रही वार-
आखिर धरती कब तक सहती अत्याचार ?
सोन चिरैया उड़ गई देखकर यह फरमान-
तूने तोड़ा घोंसला अब तेरा अवसान॥

परिचय-नमिता घोष की शैक्षणिक योग्यता एम.ए.(अर्थशास्त्र),विशारद (संस्कृत)व बी.एड. है। २५ अगस्त को संसार में आई श्रीमती घोष की उपलब्धि सुदीर्घ समय से शिक्षकीय कार्य(शिक्षा विभाग)के साथ सामाजिक दायित्वों एवं लेखन कार्य में अपने को नियोजित करना है। इनकी कविताएं-लेख सतत प्रकाशित होते रहते हैं। बंगला,हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में भी प्रकाशित काव्य संकलन (आकाश मेरा लक्ष्य घर मेरा सत्य)काफी प्रशंसित रहे हैं। इसके लिए आपको विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया,जबकि उल्लेखनीय सम्मान अकादमी अवार्ड (पश्चिम बंगाल),छत्तीसगढ़ बंगला अकादमी, मध्यप्रदेश बंगला अकादमी एवं अखिल भारतीय नाट्य उतसव में श्रेष्ठ अभिनय के लिए है। काव्य लेखन पर अनेक बार श्रेष्ठ सम्मान मिला है। कई सामाजिक साहित्यिक एवं संस्था के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत नमिता घोष ‘राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड- २०२०’ से भी विभूषित हुई हैं।