कुल पृष्ठ दर्शन : 22

करें प्रतिज्ञा, साथ चलेंगे

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

‘मानव अधिकार दिवस’…

पर्व है प्यारा
‘मानव अधिकार’
खास दिवस।

सब हों सम
दीप जले समता
जाति से परे।

आजादी रहे
हक हों सुरक्षित
मन हो ख़ुश।

न ऊँच-नीच
शिक्षा मिले सबको
स्त्री को सम्मान।

राष्ट्र प्रथम
कर्तव्य याद रहें
ईमानदारी।

सबकी सुनें
हृदय हो करुण
सपने बुनें।

हाथ थाम लें
हर कमजोर का
होगी तरक्की।

सुख-शांति हो
ध्वज मानवता का
सद्भावना हो।

करें प्रतिज्ञा
नहीं लड़ेंगे ‘धर्म’
साथ चलेंगे॥